Saturday, November 9, 2019

वी आर एस स्कीम -अनिश्चितता से निश्चितता की ओर


साथियों,
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा दिनाँक 04 नवम्बर को वी आर एस  को घोषणा के साथ ही इस गोल्डन हैंडशेक स्कीम को लोगों का गोल्डन रिस्पॉन्स  मिला और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया ।विंडो खुलने के मात्र 2-4 दिवसों में वी आर एस लेने वालों का आँकड़ा 50 हज़ार पार कर गया।
पर अभी भी कुछ लोग बाकी रह गए हैं जिनके लिए यह लेख पथप्रदर्शक के रूप में काम आएगा।अंत तक पढ़ें जरूर।।

आचार्य चाणक्य की नीति से उदधृत एक श्लोक 

यो ध्रुवाणि परित्यज्य अध्रुवं परिषेवते।

ध्रुवाणि तस्य नश्यन्ति अध्रुवं नष्टमेव हि।।

इस श्लोक का अर्थ है कि जो व्यक्ति निश्चित वस्तुओं को छोड़कर अनिश्चित वस्तुओं की ओर भागता है उसके हाथों से दोनों ही वस्तुएं निकल जाती है। अत: जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार की गलतियां हमें नहीं करना चाहिए।


यहाँ यह जानने की ज़रुरत है कि निश्चित व अनिश्चित BSNL के परिप्रेक्ष्य में क्या हैं। चलिए देखते हैं -

1. वी आर एस के लाभ निश्चित रूप से मिल रहे हैं क्या?

2.वी आर एस स्कीम असफल होने पर बी एस एन एल का भविष्य अथवा आपका वेतन प्रति माह निश्चित है क्या?

3.वी आर एस स्कीम के सफल होने पर भी क्या बी एस एन एल का वी आर एस के बाद भविष्य निश्चित है क्या अथवा आपका वेतन निश्चित है क्या?

4.क्या आपकी सेवानिवृत्ति की आयु 60 ही रहेगी अथवा निकट भविष्य में 58 वर्ष की हो जाएगी ,यह निश्चित है क्या?

उपरोक्त बातों के बारे में ध्यान रख कर आप अपना निर्णय ले सकते हैं।

कुछ दिनों से यह देखने मे आ रहा है कि कतिपय नेता अपने जनाधार को खिसकता देख कर ब्रैंस्टोर्मिंग (विचार मंथन) सत्र आयोजित कर रहे हैं ,जिसका उद्देश्य उनके खुद के साथियों का भले अथवा उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना अथवा वी आर एस के बाद बी एस एन एल अथवा युवा लोगों के भविष्य के प्रति चिंता(जैसा कि वे सभी को बताते हैं) न होकर एकमात्र यह है कि कैसे भी उनका जनाधार बचा रहे व उनकी नेतागिरी ,चंदे का धंधा,ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार,ब्लैकमेलिंग,डराना,धमकाना इत्यादि चलता रहे।

वैसे भी अगर आप ध्यान दे तो आज जो दिन आपको देखने पढ़ रहे हैं उसके लिये यही लोग जिम्मेदार है।इनके कारण ही आज आपको तीसरे वेतनमान के बिना सेवानिवृत होना पड़ रहा है क्योंकि बी एम एस के प्रयासों के फलस्वरूप फरवरी 2019 में ही सरकार बी एस एन एल को 5%  फिटमेंट देने को तैयार हो गई थी पर इनके राजनैतिक आकाओं के हितों के चलते इन्होंने उसे असीकार कर दिया।यह सभी बराबर रूप से दोषी हैं क्योंकि आज भी यह प्रशासन को अपने आप को 90 % अधिकारी/कर्मचारियों का प्रतोनिधि घोषित करते हैं। यह सब्ज़बाग दिखाते फिर रहे हैं कि तीसरा वेतनमान वी आर एस के बाद लगेगा तो लोगों का नुकसान होगा।अगर स्वविवेक से आप सोचे तो आप खुद ही सच्चाई जान जाएंगे कि इनकी बात में कितना दम है।साथियों अगर 1.75 लाख अधिकारी/कर्मचारी होने पर जब यह नही कर पाए तो क्या वी आर एस के बाद मुठ्ठी भर लोग कुछ कर पाएँगे।वैसे भी अब इनको कोई भाव नही दे रहा है और एक महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है वी आर एस के बाद के नेता यह उम्रदराज़ लोग नही रहेंगे ,नई ऊर्जा,नई सोच रखने वाले व बहुतायत में बचने वाले सीधी भर्ती वाले युवा ही रहेंगे।यह निश्चित है।

इनके द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित करने से अनिश्चितता ही बढ़ेगी क्योंकि अगर लोगों ने वी आर एस नही लिया तो रिवाइवल का द्वितीय सोपान कैसे चढ़ेंगे ।ध्यान रहे रिवाइवल का प्रथम सोपान सफल वी आर एस ही है। अगर बी एस एन एल रहेगा तो ही हम सब रहेंगे।हम सभी को आज जो मान सम्मान मिला है ,जो भी हमे अभी तक मिला है वो बी एस एन एल के कारण ही मिला है ,लेकिन अब यह कर्ज़ चुकाने का समय है और इसके लिए भी भारत के इतिहास में अब तक की एक बहुत ही बेहतरीन योजना हम सब के समक्ष है जिसमे अधिकतम 1.5 करोड़ तक रुपये मिल रहे हैं।

यहाँ कुछ लोगों द्वारा यह भी कहकर भ्रमित किया जा रहा है अभी 85 लाख मिल रहे हैं 60 साल के बाद 1 करोड़ मिलेंगे लेकिन यह बात आप समझे कि मुद्रा/धन का समय के साथ अवमूल्यन/डेप्रिसिएशन होता है।इसको ऐसे समझे कि आज के 10 रुपये ,10 साल बाद 10 रुपये नही रहेंगे वरन 7-8 रुपये के बराबर रहेंगे तो ऐसे में आज जो पैसा मिल रहा  वह 60 वर्ष की उम्र के हिसाब से ज्यादा अच्छा है।

यहाँ एक बात और बताने योग्य है कि एक शोध में पाया है कि जितनी कम उम्र में सेवानिवृत्ति होती है मनुष्य की उम्र उतनी ही ज्यादा होती है।

वैसे भी जो भी पैसा कमाया उसे अगर सही उम्र /समय पर उपभोग ही नही कर पाए तो क्या मतलब।60 वर्ष के बाद सभी की शारीरिक स्थिति उतनी अच्छी नही रहती जितने की उस से कम आयु वालों की,इसलिये जो मौका मिला है उसका फायदा उठाईए।

ध्यान रखिये एक निर्णय सही समय पर ही सही होता हैं।

यहाँ पर यह ध्यान देने योग्य तथ्य है कि वीआरएस की स्कीम को DOT के साथ-साथ बीएसएनल रिक्रूटेड साथियों ने भी अपनाया है ,1983, 1992, 1998 और BR 2001 Batch के पात्र अधिकारियों द्वारा भी वीआरएस की स्कीम को समर्थन दिया है। साथियों कोई भी स्कीम सिर्फ इसलिए नकारना उचित नहीं होगा कि व्यक्ति विशेष द्वारा उसको समर्थित नहीं किया जा रहा है यह भी तो देखना होगा कि उस व्यक्ति विशेष का ऐसा क्या लाभ है जिसके कारण स्कीम के लाभों को जनसामान्य तक नहीं पहुंचाया जा रहा शासन द्वारा योजना सर्वजन हिताय के हिसाब से लागू की जाती है इसलिए सबको अपना-अपना पारिवारिक मूल्यांकन एवं भविष्य में आने वाली समस्याओं को देखते हुए निर्णय लेना है आज स्कीम बंद होती है तो दोबारा नहीं आएगी बार-बार कोई बजट देने वाला नहीं है फिर 58 साल होने से 2 साल का नुकसान भी है।

अंत मे एक बात और कुछ  अधिकारी/ कर्मचारी जिनसे मेरी चर्चा हुई उनके लिये यह वी आर एस फॉर्म भरने का समय अत्यंत भावुक थे।हम सबकी हार्दिक संवेदनाएं उन सबके के साथ है ।वास्तव में ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि वह यह सब इतना जल्दी होगा ऐसा नही सोच रहे थे ,पर समय धीरे धीरे सारे घाव भर देता है।आगामी तीन माह में सब अपने आप को इस बात के लिये तैयार कर पाएँगे, ऐसी हमारी आशा है । साथ ही , हमें ऐसी आशा ही नही विश्वास भी है उनमें से कई कर्मठ लोग जब भी बी एस एन एल को ज़रूरत होगी जरूर साथ देंगे।

खैर ,जो भी हो निर्णय आप का स्वयं का होना चाहिए ।

🌹🙏🌹

अप्प दीपो भवः

🌹🙏🌹

आपका

कुलदीप आर्य

परिमंडल सचिव

टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन म प्र

मो 9425917773

Monday, November 4, 2019

REVIVAL/VRS UPDATE -Meeting with MOC held on 04.11.2019

 A meeting was held today on 04.11.2019, between Shri Ravi Shankar Prasad ji, Hon’ble Minister for Communications and the Unions & Associations of BSNL, at Sanchar Bhawan. Shri Anshu Prakash, Secretary(Telecom),Sh P K Purwar ,CMD BSNL, Shri Arvind Vadnerkar, Director (HR), BSNL, were also present. 

Sh Manoj Dwivedi, President TOABSNL and Anil Tiwari GS TOA BSNL and Sh R.C.Pandey, GS BTEU BSNL, Rajeev Singh, President BTEU Corporate office branch,  represented BMS.
A Shawl,  bouquet and Sriphal were presented to the Hon’ble Minister.

In his address, the Hon’ble Minister stated that the BSNL revival package, that has been approved by the Cabinet, is the last opportunity to revive the PSU and that everyone should ensure the early revival of BSNL. The Minister reiterated that he has  given a Very loud and clear message that, BSNL will not be closed down, disinvested or handed over to a third party. He also laid emphasis on Land monetisation.  The Hon’ble Minister further stated that, the various departments would be requested to use BSNL’s services.

As regards VRS, the Hon’ble Minister repeatedly told that it should be made a success. There was a demand for implementation of 3rd PRC to which it was stated that this would be addressed separately at a later stage.
 With regards to the quarters under occupation of officials and who apply for VR, they will be allowed to retain till they attain 60 years of age. He further stated for a healthy competition Govt controlled PSU is very much needed. 

He further stated that accountability will be fixed from top from now onwards strictly. The MOC has further directed the BSNL management to circulate the details of the VRS package by answering all the apprehensions of the employees immediately. 

The BMS delegation  thanked the Hon’ble Minister for his  efforts in getting BSNL’s revival package approved by the Cabinet and assured him of our continued support.

The delegation of TOA/BTEU BSNL BMS was accompanied by Aigetoa,BESA,BEA,BSNLOA,FNTO and others.

With this a Final Green Signal was shown by MOC and VRS Link was opened Today Dated 04.11.2019 in late Evening around 5 PM but soon Crashed .The link will be reopened tomorrow dated 05.11.2019.


Friday, November 1, 2019

VRS Scheme of BSNL /MTNL - Final Draft

Window for VRS option will be opened on next week on 04th of November 2019 upto 3rd of December 2019 and VRS date will be 31st of January 2020.The VRS scheme for BSNL/MTNL is as attached herewith



Tuesday, October 29, 2019

टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन म प्र की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

साथियोँ,
💥निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य निर्वहन से बढ़कर जीवन में और कोई साधना नहीं हो सकती। वह साधना बिलकुल भी श्रेष्ठ नहीं कही जा सकती जो कर्तव्य निर्वहन से बचने को की जाती हो। घर को छोड़कर गुफाओं में बैठ जाना बड़ी बात नहीं है अपितु घर में रहते हुए कर्तव्य पालन करना बड़ी बात है।
💥वो कर्तव्य ही था जिसके लिए भगवान् राम ने अयोध्या व भगवान् श्रीकृष्ण ने वृन्दावन का त्याग किया था। घर के लिए कर्तव्य का त्याग नहीं अपितु कर्तव्य के लिए घर का त्याग किया जा सकता है। 
💥अगर शबरी, केवट और निषाद जैसे लोग अपने कर्तव्य धर्म पर संलग्न रहेंगे तो फिर श्रीराम को अयोध्या छोड़कर उन्हें दर्शन देने अवश्य वन में जाना पड़ेगा।
💥आप सभी को दीपो के पर्व दीपावली की मेरी और टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन म प्र की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ

   🌹कुलदीप आर्य🌹
      परिमंडल सचिव 
टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन म प्र

Thursday, October 24, 2019

Revival Case - More Updates

Sh Anil Kr Tiwari ,GS TOA BSNL BMS,Sh R C Pandey GS BTEU BSNL BMS,Sh Manoj Kr Dwivedi All India President TOA BSNL BMS were invited by Management to attend meeting for discussing Revival Package  approved Yesterday by Cabinet with Board of Directors in Conference Hall at Corporate Office Today on 24.10.2019
The Main points of the meetings are -
1)18000 Crore will be earned from Land Monetisation.
2)Gujarat Pattern VRS.50+ Age For VRS.
3)VRS Target - 80000 Non Executives and Executives.
4)If Target is not Achieved than Retirement Age will be reduced to 58 Years.
CRS will also be applied on the basis of Performance.
5)35 Day's For Service Completed and 25 Day's For Service Ballance. Maximum Amount not more than 125%
6)Date Of implementation of VRS will be  Finalized after Cabinet Meeting Minutes.
6) 30 Days Window for exercizing the option for VRS.
7)4G Spectrum Up to December 19
8)PAYMENTS OF VRS OPTEES WILL BE GIVEN IN THREE PARTS,
ONE BETWEEN JANUARY 2020 TO MARCH 2020,
SECOND, BETWEEN 1st APRIL 2020 TO JUNE 2020,
THIRD ONE, AT THE ACTUAL DATE OF RETIREMENT OF THE OPTEES.







Wednesday, October 23, 2019

TOA BSNL MP Congrats all for BSNL MTNL Revival Plan Approved Today...

Finally much awaited Revival plan of BSNL MTNL approved by Cabinet Today on 23.10.1019.

TOABSNL MP congratules all and also convey regards and Thanks to Sh Vrijesh Upadhyay GS BMS,Sh V S Subramanian ITEF,Sh Anil Tiwari ,GS TOA ,Sh R C Pandey ji GS BTEU who put in all their efforts for this revival plan to come out amidst all negativity being spread by all other unions ,associations and Media too.
Since day one TOABSNL BMS and BTEU BMS were telling that Revival will surely come and finally succeeded in getting this plan Approved by Govt.

We would also like to Thank PMO,MOC,MOH who gave us all this Diwali Gift.

GLIMPSE OF REVIVAL PACKAGE

BSNL/MTNL revival decisions :
⭕VRS package approved
⭕ Employees above 53.5yrs to get 125% benefits for the remaining service.
⭕BSNL-MTNL merger plans.
⭕Assets worth 38K crores to be monetised.
⭕4G spectrum @2016 price.
⭕The GST on spectrum will be adjusted by the Government of India.

⭕Rs 15,000 crore of sovereign bonds will be raised for the operations of BSNL and MTNL.

DETAILS OF PRESS BRIEF 

EXTRA ORDINARY REVIVAL PACKAGE

1.  BSNL AND MTNL  ARE STARTERGIC ASSESTS OF INDIA

2. Its works on national clamaties, Kasmir, banks and Army connections
3.  Nor Closed, Nor Disinvest, Nor Third party We wants to competitive 
BSNL – MTNL MERGER UNDER PROCESS

BSNL and MTNL Merger Final. Till Merger ,MTNL Will be Subsidiary Company of BSNL.

EXPECT BSNL BECOMES PROFIT IN 2 YEARS
4. Package
1. 4 G spectrum (at 2016 price) allocated (Waival of GST – 4000 CRORE)
2. 38000 crore inflow
3. Attractive VRS  (Not forced.  Only Voluntry) 29937 crore ex gration 12678 crore benefits

4.  15000 crore bond


Wednesday, October 16, 2019

दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को होने वाली हड़ताल बावद स्पष्टीकरण

AUAB द्वारा निर्धारित कार्यक्रम दिनांक18-10-2019 को प्रस्तावित भूख हड़ताल, एवं भोजनावकाश पर होने प्रदर्शन  का  टेलिकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSNL) म प्र नैतिक रूप से समर्थन करती है।

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन AUAB का हिस्सा नहीं है।

इन्ही मांगों को लेकर भारतीय टेलीकॉम एम्प्लाइज यूनियन (BSNL) तथा टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन  (BSNL) BMS  दिनांक 11-10-2019 को भारत संचार भवन पर भोजनावकाश के समय प्रदर्शन कर चुकी है।

हम जायज माँगो का समर्थन करते हैं

कुलदीप आर्य
परिमण्डल सचिव 
टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन