Friday, January 31, 2020

Join TOA and BBREWA

Telecom Officers' Association MP wishes all VRS Optees a very happy and prosperous retired life .

A Golden Opportunity to all Executives and Non Executives who got retired today to join "Bhartiya BSNL Retired Employees Welfare Association" affiliated to BMS.

For further details Please contact -

Sh Anil Kumar Tiwari GS TOA BSNL BMS
Mob No -  94151 23567

Sh R C Pandey GS BTEU BSNL BMS

Sh Kuldeep Arya CS TOABSNL BMS MP
Mob No - 9425917773

Sh Vijendra Chauhan CS BTEU BSNL BMS MP
Mob No - 8989410999

ALSO A GOLDEN OPPORTUNITY TO ALL NON VRS OPPORTUNITY TO JOIN TELECOM OFFICER ASSOCIATION MP..
For Further Details ,please contact

Sh Kuldeep Arya 9425917773

Sh P N Gautam 9425422700



Wednesday, January 8, 2020

अस्थाई व्यवस्था के स्थान पर स्थाई स्थानांतरण

साथियों, कॉर्पोरेट ऑफिस के दिनाँक 27.12.2019 के पत्र जिसमे अस्थाई रूप से ई आर पी में लिंक ऑफिसर्स के रूप में कुछ दो तीन माह के लिये  ऑपरेशन व मेंटेनेन्स हेतु अस्थाई व्यवस्था के तहत एग्जीक्यूटिव स्टाफ को लगाने के लिए निर्देशित किया गया था, उसी संदर्भ में हाल ही में परिमंडल प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरण हेतु ऑप्शन माँगे गए थे जिसमें कई विसंगतियाँ थी एवं साथ मे  डी ई लुक ऑफ्टर प्रमोशन में भी कई विसंगतियाँ थी,इन विसंगतियों के चलते परिमंडल सचिव टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन म प्र द्वारा मुख्य महाप्रबंधक महोदय को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया गया है।
आश्चर्य की बात यह है कि इस प्रकार के कार्य एक एसोसिएशन विशेष द्वारा प्रशासन पर दबाब डलवा कर करवाए जा रहे हैं और सदस्य मूक दर्शक बन कर अपना नुकसान होते देख रहे हैं।
अब यह देखना है कि सदस्य कब तक यह अन्याय सहन करेंगे।बी एस एन एल के ऐसे चुनौतीपूर्ण समय मे भी कतिपय लोग अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं,क्या वी आर एस ले चुके व्यक्ति ही कार्यरत स्टॉफ के भविष्य तय करेंगे।अब यह तो सभी को ध्यान देना है।
आशा है बी एस एन एल व अधिकारियों के हित में मुख्य महाप्रबंधक महोदय न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए सलग्न पत्र पढ़ें


Wednesday, January 1, 2020

Best Wishes for New Year 2020

TOABSNL MP wishes all Executives of MP Telecom Circle a Prosperous and Happy New Year.Also want to assure all that SABKA SAATH,SABKA VIKAS will be pursued in the true sense.